![]() |
PTI |
ब्राजील के साओ पाआलो शहर में आयोजित 60वें सालाना विश्व सुंदरी समारोह में लोपेज (25) ने कहा कि मैं खुद को आंतरिक सौंदर्य की धनी समझती हूं। मुझे मेरे परिवार से बहुत कुछ सीखने को मिला है और अब ये आदर्श जीवन भर मेरा साथ निभाने वाले हैं। यह उत्तर उन्होंने जजों के उस सवाल के जवाब में दिया जिसमें उसने पूछा गया था कि अपने बाहरी सौंदर्य के बारे में क्या ऐसी चीज होगी जो वह बदलना चाहेंगी।
इस दौरान उन्होंने मुस्कुराते हुए अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी यूक्रेन की ओलशिया स्तेफ्को को गले भी लगाया। इसके बाद उन्हें विश्व सुंदरी का ताज पहनाया गया।
प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचने वाली टॉप टेन प्रतियोगियों में फिलीपीन्स, चीन, ऑस्ट्रेलिया, कोस्टा रिका, फ्रांस, पुर्तगाल और पनामा की सुंदरियां भी शामिल थीं। जबकि परंपरागत फाइनलिस्ट मिस यूएसए और मिस वेनेजुएला इस बार आखिरी 10 में भी जगह बनाने में नाकामयाब रहीं।
भारतीय प्रतिभागी बासुकी भी कस्टम की परेशानी के कारण परंपरागत भारतीय परिधान नहीं पहन पाईं। उन्होंने ट्विटर पर बताया कि उनकी ड्रेस एक हफ्ते तक कस्टम में अटकी रही और इस वजह से उन्हें परंपरागत परिधान वाले राउंड में अन्य परिधान पहनना पड़ा। (एजेंसी)

0 comments:
Post a Comment